Breaking-News

व्यापारियों को निभानी होगी दोहरी जिम्मेदारी
दुकानदारी के साथ करना होगा नियमों का पालन
सरकार ने भी जारी किए हैं नियम

गरमपानी डेस्क : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लगे कोविड कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। अब संशोधित शासनादेश के बाद बाजार अलग-अलग दिनों में शाम पांच बजे तक खुलेंगे। जिससे व्यापारियों व लोगों को काफी राहत मिलेगी पर खास बात यह है कि व्यापारियों को संक्रमण की रोकथाम को गंभीरता से कदम उठाने होंगे जिसके लिए सरकार ने भी नियमों के पालन का हवाला दिया है।

व्यापारियों के कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार दुकानों को खोलने की शासनादेश हो ही गए। अलग-अलग दिनों में करीब पांच बजे तक दुकानों को खोलने का संशोधित शासनादेश जारी हो गया। जिससे व्यापारियों व दूरदराज से बाजार पहुंचने वाले लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। लगातार बाजार बंदी से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा था अब काफी हद तक व्यापारियों को राहत मिलने की उम्मीद है पर संक्रमण की रोकथाम को अभी व्यापारियों को नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। सैनिटाइजर, मास्क, शारीरिक दूरी के नियमों के गंभीरता से पालन से ही संक्रमण को हराने की दोहरी जिम्मेदारी व्यापारियों पर होगी। गांव से पहुंचने वाले लोगों को नियमों के पालन को जागरूक करना होगा। लापरवाही से हालात बिगड़ते देर नहीं लगेगी। सरकार ने नए शासनादेश में भी नियमों के गंभीरता से पालन का हवाला दिया है।