= दस हजार रुपये से अधिक की सामग्री लगाई पार
= ग्राम प्रधान तथा क्षेत्रवासियों ने की घटना के खुलासे की मांग

(((हरीश चंद्र/पंकज भट्ट/फिरोज अहमद की रिपोर्ट))

कुछ दिन शांत रहने के बाद चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। चोर गिरोह ने कैंची क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र पर धावा बोल दस हजार रुपये से अधिक का सामान पार कर लिया। ग्राम प्रधान व क्षेत्रवासियों ने पुलिस को तहरीर सौंप घटना के खुलासे की मांग उठाई है। पूर्व में हुई चोरी का भी खुलासा नहीं हो सका है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में साईं कुटिया के समीप आंगनवाड़ी केंद्र को चोरों ने बीती रात निशाना बना डाला। केंद्र के अंदर रखी करीब दस हजार रुपये से अधिक की सामग्री चुरा ली। वही केंद्र के अंदर ही बैठकर धूम्रपान भी किया गया है। गुरुवार को सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू मेहरा व सहायिका विमला चौहान नौनिहालों को टेक होम राशन बांटने के लिए केंद्र में पहुंची तो केंद्र के दरवाजे में लगा ताला टूटा पाया। देखने पर उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में सूचना स्थानीय लोगों के साथ ही ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया को दी गई। ग्राम प्रधान ने पुलिस टीम को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। स्थानी भुवन तिवारी, गिरीश तिवारी, दिनेश तिवारी, हेम तिवारी आदि लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व में हुई चोरी की घटना का भी खुलासा नहीं किया जा सका है। आंगनबाड़ी परिसर के आसपास अक्सर कई नशेड़ी देखे जा चुके हैं। क्षेत्रवासियों ने पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने के साथ ही मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी मांग भी उठाई है।