🔳पैनल व पाइप लेकर हो गए फरार, लाइट धूणी में फैंकी
🔳गांव के बीचोंबीच हुई घटना से सख्ते में गांव के बाशिंदे
🔳ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दे खुलासे की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

नगरीय क्षेत्रों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट गांव में हजारों रुपये की लगाई गई सोलर लाइट के पाइप व सोलर चोरों ने गायब कर डाले। जबकि लाइट को वहीं फेंक दिया गया। गांव के बीचोंबीच हुई घटना से हड़कंप मच गया है। ग्राम प्रधान ने जल्द घटना का खुलासा किए जाने की मांग उठाई है।

बेतालघाट क्षेत्र में एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है। बीते दिनों जल जीवन मिशन योजना के सात लाख रुपये के पाइपों के गायब होने का अभी खुलासा भी नहीं हो सका था की अब चोरों ने तल्लाकोट गांव में सेंध लगा दी है। चोरों ने गांव के बीचोंबीच धूणी में श्रद्धालुओं की सुविधा को लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइट ही उखाड़ डाली। सुबह जब लोग पूजा पाठ के लिए धूणी पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। लाइट धूणी में फैंकी गई थी जबकि पैनल व पाइप गायब था। आनन फानन में सूचना गांव में पहुंचाई गई। ग्राम प्रधान दीपा देवी को भी घटना की जानकारी दी गई। गांव के बीचोंबीच हुई घटना से स्थानीय लोग सख्ते में आ गए हैं। ग्राम प्रधान दीपा ने घटना की जानकारी पुलिस को दे खुलासे की मांग उठाई है। जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है। ग्राम प्रधान ने चोरी हुई सोलर लाइट की कीमत लगभग अट्ठारह हजार रुपये बताई है। गांव के बीचोंबीच हुई घटना से गांव के बाशिंदे भी सख्ते में है। ग्रामीणों ने भी जल्द खुलासे पर जोर दिया है।