🔳आग पर काबू पाने को मातृशक्ति ने संभाली कमान
🔳नौघर गांव से सटे जंगल मे खाक हुई वन संपदा
🔳हवा के झोंकों से विकराल हुई आग की लपटें
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों में आग से वन संपदा खाक होती जा रही है। बावजूद वन विभाग आग पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है। बेतालघाट ब्लॉक के नौघर गांव से सटे जंगल में धधकी आग आबादी तक पहुंचने से हड़कंप मच गया। गांव की महिलाओं ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। घटना की सूचना वन विभाग को भी भेज दी गई है।
बेतालघाट ब्लॉक के गांव से सटे जंगलों में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक जंगल आग से खाक होते जा रहे हैं। शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे के आसपास नौघर गांव के जंगल में आग धधक उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कई हेक्टेयर वन संपदा आग की चपेट में आकर खाक हो गई। हवा के तेज झोंकों से आग गांव तक पहुंचने लगी। आग की लपटे आबादी तक पहुंचने से गांव में हड़कंप मच गया। गांव की जानकी लोहिया, तारा पांडे, चंदन सिंह, हेमा देवी, पनुली देवी, रमेश चंद्र, लक्ष्मी नारायण, किशोर कुमार, जानकी, सुरेश चंद्र, भूमिका आदि ने आग पर काबू पाने को अभियान शुरु किया। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। हवा के तेज झोंकों ने जंगल की ओर आग की रफ्तार दोगुनी कर दी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को भी भेज दी है साथ ही जंगलों को आग से बचाने के लिए ठोस उपाय की जाने की मांग की है।