🔳उम्मीद के मुताबिक नहीं पहुंचे खरीददार, व्यापारी मायूस
🔳 दीपावली पर भी तेजी नहीं पकड़ सका बाजार
🔳 किसानों पर निर्भर है कोसी घाटी के बाजार
🔳 लगातार नुकसान से घाटा झेल रहे किसान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
दीपावली महापर्व पर बाजार क्षेत्रों में उम्मीद के मुताबिक खरीददार न पहुंचने से व्यापारी मायूस हो गए। व्यापारियों ने बेहतर बिक्री की उम्मीद से पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटे रहे पर दीपावली पर बाजार क्षेत्र में उम्मीद से बहुत लोग खरीददारी को पहुंचें। किसानों पर निर्भर बाजार क्षेत्र में रौनक गायब रही।
दरअसल कोसी घाटी के बाजार आसपास के गांवों पर निर्भर है। गांवों से लोग खरीददारी को बाजार पहुंचते हैं। पिछले कुछ वर्षों से गांवों के किसान फल व सब्जी उत्पादन में पिछड़ चुके हैं। खेतीबाड़ी चौपट हो जाने से किसान नुकसान उठा रहे हैं। उत्पादन चौपट होने से किसानों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ते जा रही है जिसका सीधा बाजार में देखने को मिला। दीपावली महापर्व पर गरमपानी – खैरना बाजार क्षेत्र में बेहद कम खरीददार पहुंचे। अमूमन शाम तक ग्राहकों से भरे रहने वाले बाजार में रविवार को दोपहर बाद ही सन्नाटा पसर गया। व्यापारियों के अनुसार इस वर्ष बाजार में मंदी छाई रही।