= समीपवर्ती मल्ला गांव के बुजुर्ग के रुप में हुई शिनाख्त
= पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
= रिपोर्ट मिलने के बाद होगा मौत के कारणो का खुलासा

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक के रतौडा़ गांव क्षेत्र में आम की सार बरसाती गधेरे में बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची बेतालघाट पुलिस की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया है। बुजुर्ग पानी में कैसे गीरा तथा मौत कैसे हुई खुलासा नही हो सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
रविवार को ब्लाक के रतौडा़ गांव के उपरी क्षेत्र में आम की सार नाम के बरसाती गधेरे में शव पडे़ होने की सूचना से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना थाना पुलिस बेतालघाट को दी गई। थानाध्यक्ष मनोज नयाल मय टीम मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला जा सका। शिनाख्त के लिए आसपास के गांवो में सूचना भिजवाई गई। तल्लागांव(ऊंचाकोट) से पहुंचे जगमोहन सिंह ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई मदन सिंह बोहरा(52) पुत्र दीवान सिंह के रुप में की। मृतक के भाई ने बताया की उसका भाई मदन कल शाम से लापता था वह यहां कैसे पहुंचा। यह पता नही चल पाया। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणो का खुलासा हो सकेगा।