= तल्ला वर्धो निवासी के रूप में हुई शिनाख्त
= रानीखेत से पहुंचे चिकित्सकों के दल ने भुजान में ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप कोसी नदी किनारे बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना किया। बाद में मृतक की शिनाख्त वर्धो गांव निवासी के रूप में हुई। परिजनों की गुहार पर रानीखेत से पहुंचे चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया। राजस्व पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की मौत प्रथम दृष्टया रोड से गिरने के कारण प्रतीत हो रही है।
रविवार को सुबह लोगों ने रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप कोसी नदी में शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार को सूचना दी गई साथ ही आसपास के गांवों में भी सूचना भिजवाई गई। कुछ देर बाद बेतालघाट ब्लाक के तल्ला वर्धो गांव से पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त तल्ला वर्धो निवासी हरिओम मेहरा (58)पुत्र जयमल सिंह के रूप में की। राजस्व पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया सड़क से नदी की ओर गिरने से बुजुर्ग की मौत का अंदेशा है। परिजनों की गुहार के बाद रानीखेत से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने भुजान क्षेत्र में ही शव का पोस्टमार्टम किया बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के दो लड़के एक लड़की है।