= पंचायत प्रतिनिधि व व्यापारियों ने की समस्याओं के समाधान की मांग
= तमाम मुद्दों पर आपा खो बैठे व्यापारी
= सीओ ने दिलाया समस्याओं के समाधान का भरोसा

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भीम बिष्ट/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))

बेतालघाट स्थित थाना परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा पुलिस, प्रशासन की संयुक्त बैठक हंगामेदार रही। व्यापारियों ने तमाम मुद्दे उठाए। समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी, ओवरलोडिंग, चोरी की घटना पर नाराजगी जताई। सीओ ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। बढ़ती शराब तस्करी, ओवरलोडिंग तथा चोरी कीत घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश मातहतों को दिए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा।
बुधवार को बेतालघाट स्थित थाना परिसर में पुलिस, प्रशासन तथा व्यापारिक संगठन व पंचायत प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में पहुंचे सीओ भवाली प्रमोद साह का स्वागत किया गया। व्यापारी नेता शेखर दानी ने विधानसभा चुनाव के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों पर लगाई गई 107/ 16 की धाराओं पर नाराजगी जताई। गांवों में होने वाले विकास कार्यों के लिए जाने वाली रेत बजरी के वाहनों को रोकने पर आपत्ति जताई। वक्ताओं ने क्षेत्र में टैक्सी पार्किंग तथा लगातार बढ़ती नशाखोरी का मुद्दा उठाया। कहा कि गांव-गांव शराब पहुंचाई जा रही है बच्चे भी नशे की जद में आ रहे हैं। ओवरलोड वाहनों के चलते सड़क पर चलना मुश्किल हो चुका है। मामले पर कार्रवाई की पुरजोर मांग उठाई गई। सीओ प्रमोद साह ने मातहतों को मामले पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को स्थानीय लोगों से सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी, थानाध्यक्ष सतीश शर्मा, तहसीलदार नंदन सिंह नेगी, एसआई रमेश चंद, राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण हंयाकी, दलिप सिंह नेगी, प्रताप बोहरा, धीरज जोशी, गिरधर सिंह, श्याम सिंह, महेंद्र गिरी, नंदी खुल्बे, किशन बुधौडी़, विमला उप्रेती, अनीता बोहरा, भगवती बोहरा, चंपा जलाल आदि मौजूद रहे।
घिरोली बाईपास को दुरुस्त करने की भी उठी मांग
बैठक में तमाम गांवों को जोड़ने वाले घिरोली बाईपास मोटर मार्ग की बदहाली का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा। पंचायत प्रतिनिधियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप बाईपास मोटर मार्गो को दुरुस्त करने की मांग उठाई। कहा कि घिरोली पुल निर्माण होने तक बाइपास मार्ग को दुरुस्त किया जाए। इस दौरान ग्राम प्रधान घिरोली हरीश चंद्र, तरुण कोहली, दरबान सिंह, टीका राम, गिरीश टम्टा आदि मौजूद रहे।