🔳 खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रबंधन
🔳17 किमी दूर से सुयालबाड़ी पहुंच रहा था वाहन
🔳अब सीएचसी सुयालबाड़ी से ही संचालित होगी सेवा
🔳व्यवस्था दुरुस्त होने पर व्यापारियों ने जताई खुशी
🔳तीखी नजर समाचार पोर्टल ने उठाया मुद्दा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

आखिरकार अब सुयालबाड़ी व आसपास के गांवों के बाशिंदों को आपातकालीन 108 सेवा का लाभ मिल सकेगा। तीखी नजर समाचार पोर्टल में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद अब 17 किमी दूर खड़ी 108 एंबुलेंस सेवा का वाहन सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंच गया है। अब मरीजों को घंटों तक वाहन का इंतजार नही करना पड़ेगा बल्कि समय पर सेवा उपलब्ध हो जाएगी। व्यवस्था दुरुस्त होने पर व्यापारियों ने खुशी व्यक्त की है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पर आसपास के गांवों के सैकड़ों बाशिंदे निर्भर है। रामगढ़, बेतालघाट तथा पड़ोसी रामगढ़ व हवालबाग ब्लॉक के गांवों के लोग भी उपचार को सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचते हैं। हाइवे पर दुर्घटनाओं में घायलों को भी सीएचसी लाया जाता है। घायलों व मरीजों को हायर सेंटर ले जाने को यहां आपातकालीन 108 सेवा तैनात की गई। कुछ समय लोगों को लाभ मिला पर एकाएक वाहन गरमपानी क्षेत्र से संचालित किया जाने लगा। आपातकालीन 108 सेवा के वाहन का लाभ न मिलने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। 17 किमी दूर गरमपानी से वाहन के सुयालबाड़ी पहुंचने के बाद मरीजों व घायलों को सेवा का लाभ मिल पाता। लंबा इंतजार होने पर मरीजों व दुर्घटनाओं में घायल लोगों की जिंदगी पर खतरा बढ़ने का अंदेशा बना रहता। लगातार हो रही समस्या को तीखी नजर समाचार पोर्टल ने बीते 28 जनवरी के अंक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान खिंचा। समाचार प्रकाशित होने के बाद अब 108 सेवा गरमपानी के बजाय सीएचसी सुयालबाड़ी से संचालित होने लगी है। चिकित्साप्रभारी डा. सत्यवीर सिंह के अनुसार 108 सेवा का वाहन उपलब्ध हो चुका है। वाहन के अस्पताल से संचालन होने पर लोगों को निश्चित ही लाभ मिलेगा। व्यवस्था दुरुस्त होने पर व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, मदन सिंह जीना, प्रकाश जोशी, पंकज नेगी आदि ने खुशी व्यक्त की है।