◾ स्कूली नौनिहालों पर मंडरा रहा दुर्घटना का खतरा
◾हाईवे तक सामान फैलाए जाने से कई बार लगता है जाम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में रोड तक सामान फैलाए जाने से आवाजाही मुश्किल भरी हो चुकी है। राहगीर व स्कूली बच्चों पर हाईवे पर दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहनों से खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद कई दुकानदारों ने सामान हाइवे तक फैला रखा है।
बाजार क्षेत्र में पैदल चलने की रत्ती भर जगह नहीं बची है। राहगीर व स्कूली बच्चे हाईवे पर चलने को मजबूर हैं जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। बाजार क्षेत्र में कई दुकानदारों ने सब्जी व अन्य सामान हाईवे तक फैला दिया है। पैदल चलने तक की जगह नहीं बची है। पुलिस प्रशासन कई बार लोगों को हिदायत भी दे चुका है पर मनमानी लगातार जारी है। हाईवे तक सामान फैला दिए जाने से कई बार हाईवे पर जाम भी लगता है। क्षेत्रवासियों ने बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग उठाई है।