🔳बेतालघाट के आठ व रामगढ़ ब्लॉक के पांच विद्यालयों में होनी है बोर्ड परीक्षाएं
🔳रात्रि पहरेदार ने होने से प्रशन पत्रों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
🔳शिक्षा विभाग ने किया युवा कल्याण विभाग को पत्राचार
🔳सभी 12 विद्यालयों के लिए मांगे दो – दो पीआरडी व होमगार्ड जवान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवो में शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे संचालित है तो वहीं कर्मचारियों का भी बड़ा संकट गहरा गया है। बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के करीब 12 विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं होनी है पर विद्यालयों में रात्री पहरेदारों की तक तैनाती नहीं है। ऐसे में परीक्षा पत्र की सुरक्षा पर तमाम सवाल गहरा गए हैं। विद्यालयों में रात्रि के समय पहरेदारों की तैनाती न होने से सवाल खड़े होने लाजिमी है । शिक्षा विभाग के अधिकारी युवा कल्याण विभाग से पीआरडी जवानों की तैनाती करवाए जाने का दावा कर रहे है‌।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेज हो चुकी है। कोई भी व्यवस्था अधूरी न रह जाए इसके लिए शिक्षा विभाग रणनीति तैयार करने में जुटा है। बेतालघाट ब्लॉक में जीआइसी धनियाकोट, खैरना, लोहाली, सिमलखा, जीजीआइसी बेतालघाट समेत आठ जबकि रामगढ़ ब्लॉक में जीआइसी तल्ला रामगढ़, नथुवाखान, मोना, सूपी, तथा ल्वैशाल में बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाए गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए धारा 144 भी लगा दी गई है। पर सबसे बड़ा सवाल रात्रि पहरेदार को लेकर खड़ा हो रहा है। बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए एक भी केंद्र में रात्री पहरेदारों की लंबे समय से तैनाती ही नहीं है। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पर संकट खड़ा होना लाजिमी है। शिक्षकों के साथ ही विद्यालयों में अब कर्मचारियों की कमी से व्यवस्थाएं लड़खड़ाने लगी है। विद्यालयों में रात्री चौकीदार की तैनाती न होने से परिसर की सुरक्षा भगवान भरोसे है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के संजय सिंह, कुबेर सिंह, विरेन्द्र सिंह आदि ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गितिका जोशी तथा बेतालघाट तारा सिंह के अनुसार युवा कल्याण विभाग से पत्राचार किया गया है। पीआरडी व होमगार्ड जवानों से रात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करवाई जाएगी।