तीखी नजर की स्पेशल रिपोर्ट
नवज्योति इंपोरियम में कोरोना गाइड लाइन के नियमों के साथ कार्य में जुटी है महिलाएं
कड़ी मेहनत कर चला रही घर का खर्च
गरमपानी डेस्क : कोरोना संकट में जहां एक ओर बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है वहीं अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित नवज्योति इंपोरियम में करीब बारह महिलाओं को रोजगार मिला है। हालांकि कारोबार 80 फीसद कम हो गया बावजूद समिति में 12 महिलाएं कार्य पर जुटी हुई है।
कुछ वर्ष हल्द्वानी हाईवे पर चमडिया क्षेत्र में महिला समूह का गठन कर स्थानीय उत्पाद खरीदे जाने लगे। कारोबार बढ़ा तो महिलाओं ने समिति का पंजीकरण करा दिया। आसपास के गांवों से मसूर, धनिया, मिर्च, हल्दी पहाड़ी मसाले समेत अन्य अन्य स्थानीय उत्पाद खरीदे जाने लगे कारोबार बड़ा ही था की कोरोना ने दस्तक दे दी। जिससे बड़ा संकट खड़ा हो गया। पिछले वर्ष भी काफी असर पड़ा इस वर्ष कारोबार 80 फीसद गिर गया। बावजूद समिति ने कदम पीछे नहीं हटाए और आसपास के गांवों से खरीद जारी रखी। संकट के बावजूद महिलाओं को बेहतर रोजगार मिला हुआ है।
सरकारी सुविधा भी शून्य
समिति से जुड़े सदस्य बताते हैं कि सरकारी मदद के नाम पर ढेला भर सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। खुद के संसाधनों से समिति स्थापित की और कोरोना जैसे संक्रमण में भी स्थानीय महिलाएं गाइडलाइन के पालन के साथ अपने अपने कार्यों में जुटी हुई है।
गांव-गांव यूनिट स्थापित करने की भी योजना
समिति समिति प्रबंधक देवेंद्र बिष्ट व कोऑर्डिनेटर नीमा भट्ट बताते हैं कि वर्तमान में कार्य की गति धीमी पड़ गई है। पहले हाईवे पर स्थित सेंटर में भी अच्छी बिक्री होती थी पर कर्फ्यू के चलते बिगड़ गई है। प्रबंधक के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो भविष्य में गांव-गांव यूनिट स्थापित किए जाने की योजना है।