🔳महत्वपूर्ण रिची थापल पंपिग पेयजल योजना का फूंका ट्रांसफार्मर
🔳दूर दराज से सिर पर बर्तन रख पानी ढोने को मजबूत हुए ग्रामीण
🔳पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने आए दिन आपूर्ति प्रभावित होने पर जताया रोष
🔳व्यवस्था जल्द दुरुस्त किए जाने की उठाई मांग
🔳सहायक अभियंता ने किया जल्द आपूर्ति सुचारु करने का दावा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में पेयजल संकट से गांवों के बाशिंदे से परेशान हैं बावजूद व्यवस्था दुरुस्त नही की जा रही। महत्वाकांक्षी रिची थापल पंपिग पेयजल योजना से पांच दिन से भी अधिक समय से आपूर्ति ठप होने से तीस गांवों में बूंद बूंद पानी को हाहाकार मच गया है। पेयजल आपूर्ति चरमरा जाने से गांवों में रहने वाले पांच हजार परिवार दूर दराज से पानी ढोने को मजबूर हो चुके हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट के अनुसार योजना का ट्रांसफार्मर फूंकने से आपूर्ति प्रभावित हुई है।

कोसी घाटी के लगभग तीस गांवों के हजारों बाशिंदों को पेयजल उपलब्ध कराने वाली महत्वाकांक्षी रिची थापल पंपिग पेयजल योजना में दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही। बीते दिनों एसडीएम व जल निगम तथा जल संस्थान के संयुक्त निरीक्षण के बाद ग्रामीणों को व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जगी पर अब फिर गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। योजना से पांच दिनों से भी अधिक समय से पानी न मिलने से रिची, थापल, कालाखेत, चंद्रकोट, च्यूनी, नौघर, भतरौज, बिनाकोट, दिगथरी, तौराड़, चनवाखरक समेत तीस गांवों के बाशिंदे दूर दराज से सिर पर बर्तन रख पानी ढोने को मजबूर हो चुके हैं। दूर दराज से पानी ढोने से जंगली जानवरों के हमले का खतरा भी बना हुआ है। लगातार पानी का संकट गहराने से पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान संगठन बेतालघाट के अध्यक्ष मनोज पडलिया के अनुसार जब अधिकारी गांवो में पहुंचते हैं तब पेयजल कि आपूर्ति होती पर अधिकारियों के लौटते ही आपूर्ति भी ठप हो जाती है। संगठन अध्यक्ष ने चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरु किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई है। जल संस्थान के सहायक अभियंता दलीप सिंह बिष्ट के अनुसार योजना में लगा ट्रांसफार्मर फूंकने से आपूर्ति प्रभावित हुई है। ट्रांसफार्मर मरम्मत को दिल्ली भेजा गया है। जल्द आपूर्ति सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है।