= बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को जाना पड़ता है दूरदराज
= उचित सुविधाओं व समुचित स्टाफ की तैनाती की उठी मांग
(((शेखर दानी/कुबेर जीना/महेंद्र कनवाल)))
गांवो में स्थित अस्पतालों में सुविधाएं तथा समुचित स्टाफ की तैनाती की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों का कहना है कि भारी-भरकम लागत से भवन तैयार किए गए हैं पर सुविधाओं व समुचित स्टाफ की कमी के चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ही नहीं मिल पा रहा।
गांवों में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं लाखों रुपए की के बजट से अस्पतालों के भवन भी तैयार किए गए है पर सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीणों को इसका लाभ ही नहीं हो पा रहा। गांवो में स्थित अस्पताल समुचित स्टाफ व सुविधाविहीन है। गांव के लोग बेहतर उपचार के लिए कई किलोमीटर दूर रुख करने को मजबूर है। जिसमें काफी समय व पैसे की बर्बादी होती है। मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।लोगों का कहना है कि लाखों करोड़ों खर्च कर भवन तैयार किए गए है पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही। लोगों ने सरकार से गांव में स्थित अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ समुचित स्टाफ की तैनाती किए जाने की मांग उठाई है।