= पहले सौलिग में कच्चा पत्थर बिछाए जाने का आरोप
= अब कोजवे निर्माण में अनियमितता
= गुणवत्ताविहीन कार्यो पर चढ़ा ग्रामीणों का पारा
= सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान

(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/राजू लटवाल की रिपोर्ट)))

लोहाली – थुआ ब्लॉक – रूपसिंह धूरा मोटर मार्ग निर्माण के साथ-साथ सवालों के घेरे में भी आ गया है। पूर्व में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज लाखों की लागत से बन रही सड़क में अनियमितता का आरोप लगाया था अब काजवे निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि यही हालात रहे तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
लाखों रुपयो की लागत से लोहाली – थुआब्लॉक – रूपसिंह धूरा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य गतिमान है पर लगातार अनियमितताओं से ग्रामीणों का पारा चढ़ा हुआ है। कुछ दिन पूर्व ही सोलिंग में कच्चा पत्थर बिछाए जाने का आरोप लगा ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज मामले की कार्रवाई की मांग उठाई। ग्रामीणों का आरोप है कि मनमानी लगातार जारी है। कच्चे पत्थर बिछाए जाने के साथ ही अब अन्य कार्यों में भी लापरवाही बरती जा रही है। कोजवे निर्माण में भी गुणवत्ता का ध्यान ध्यान नहीं रखा जा रहा। आरोप लगाया कि यही हाल रहा तो कुछ ही समय में सड़क ध्वस्त हो जाएगी। स्थानीय ललित प्रसाद, ललित मोहन, हरीश चंद्र, पूजा देवी, सरस्वती देवी, पुष्पा देवी आदि ग्रामीणों ने गुणवत्ता युक्त कार्य कराए जाने की मांग उठाई है। जो टूक
चेताया है की सरकारी धन की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी। साफ कहा है कि यदि जल्द निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।