= शराब बार की आड़ में हो रहा बडा़ खेल
= लाखों की शराब बरामद होने से खडे़ हो रहे गंभीर सवाल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

आबकारी विभाग की छापेमारी में पकडी़ गई लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद होने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। चर्चाओं का बाजार भी गर्मा गया है। रह रह कर सवाल उठ रहे की क्या अवैध शराब गांवों में ठिकाने लगाई जानी थी या फिर बाजार क्षेत्र में बिर्की को ही शराब दूसरे जनपद से यहां पहुंचाई गई थी।
खैरना बाजार क्षेत्र में बीते शुक्रवार को आबकारी विभाग की कर्रवाई में क्षेत्र में अब तक की सबसे ज्यादा मात्रा में शराब बरामद की गई। लाखों रुपये की शराब बरामदगी से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बाजार क्षेत्र में तमाम चर्चाएं हैं। विभागीय अधिकारियों ने शराब के अल्मोड़ा जनपद के होने की भी पुष्टि की है। दूसरे जनपद से क्षेत्र में कब और कैसे लाई गई यह भी बडा़ सवाल है। भारी मात्रा में पहुंचाई गई शराब गांवों में पहुंचाई जानी थी या फिर बाजार में ही बिर्की को लाई गई यह भी सवालों के घेरे में है। तमाम सवालों के बीच यह बात भी उठ रही है की क्या क्षेत्र में नियमों को ताक पर रख शराब बार की आड़ में शराब बिक्री जोर पकड़ने लगी है।