= संक्रमितो में बैंक व स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल
= लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
= नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/हरीश कुमार/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लाक के गांवो में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। क्षेत्रवासियों के साथ ही सरकारी कर्मचारी भी चपेट में आ रहे है।कोविड लैब गरमपानी के अनुसार शुक्रवार व शनिवार को 56 लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार बैक कर्मचारी भी शामिल है। प्रशासन ने लोगो से कोरोना के नियमो का पालन करने का आह्वान किया है।
शहरो के बाद गांवो में भी कोरोना खूब कहर बरपा रहा है। आए दिन लोग संक्रमित होते जा रहे है। कोरोना के नियमो को हल्के में लेना भारी पड़ रहा है। शुक्रवार व शनिवार को गरमपानी तथा बेतालघाट सहित आसपास के क्षेत्रो में करीब 56 लोगो लोग संक्रमित पाए गए है। सीएचसी गरमपानी की कोविड लैब ने बकायदा इसकी पुष्टी की है। संक्रमण की जद में स्वास्थ्य तथा बैंक कर्मी भी शामिल है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण से स्वास्थ्य व प्रशासन भी सख्ते में है। प्रशासन ने नियमो के पालन का आह्वान किया है।