= सीएचसी गरमपानी में किया गया प्राथमिक उपचार
= प्रधान ने थाना भवाली में तहरीर चौप उठाई कार्यवाही की मांग

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के चौरसा गांव में उपप्रधान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उपप्रधान ने थाना भवाली में तहरीर सौंप मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान सविता बिष्ट ने भी मामले की निंदा कर मारपीट में लिप्त लोगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।ग्राम प्रधान के अनुसार मामले में लिप्त लोग कुछ माह पहले उनके पति के उपर भी हमला कर चुके है।
चौरसा गांव के उपप्रधान पर हमला किए जाने से हड़कंप मच गया है चौरसा गांव के उप प्रधान कृष्ण कुमार ने थाना भवाली में तहरीर दे बताया है कि दोपहर में वह निजी कार्य से गांव की ओर निकला था कि तभी उस पर गांव के पवन कुमार व प्रकाश चंद्र ने उस पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव में आए गांव के लोगों ने बमुश्किल उसे दोनों अराजक तत्वों से बचाया तथा सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। उपप्रधान ने तहरीर में बताया है कि पूर्व में भी दोनों लोग ग्राम प्रधान पति संजय बिष्ट पर भी हमला कर चुके हैं। दोनों गांव में अराजकता पर आमादा है। उपप्रधान ने थाना पुलिस भवाली में तहरीर दे मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है वही ग्राम प्रधान सविता बिष्ट ने अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।