= पैसा ट्रांसफर करने को गूगल से निकाला कस्टमर केयर नंबर
= झांसे में आकर दे दिया ओटीपी नंबर
(((सुनील मेहरा/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
पुलिस प्रशासन लोगों को साइबर ठगी से बचने को जागरूक कर रहा हैं पर साइबर ठग पुलिस प्रशासन से दो कदम आगे हैं। रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे मलौना गांव के युवक से साइबर ठगों ने ग्यारह हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर सेल हल्द्वानी में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल मलौना निवासी विवेक नेगी ने खैरना बाजार से खरीदारी करने के बाद दुकानदार को पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर जुटाया। कस्टमर केयर के नंबर पर बात करने पर उसने पैसे भेजने की जानकारी दी पर विवेक को यह नहीं मालूम था कि वह साइबर ठग के झांसे में आ चुका है। गूगल से मिले कस्टमर केयर के नंबर से ठग लगातार विवेक को अपने झांसे में ले रहा था उसने विवेक को ओटीपी भेजने को कहा विवेक ने जैसे ही मोबाइल में आए ओटीपी भेजा कुछ ही देर में उसके खाते से 11000 रुपये साफ हो गए। विवेक ने कई बार उस नंबर पर फोन मिलाया पर फोन बंद आया। बाद में विवेक को ठगी का अहसास हुआ। उसने जल्द ही हल्द्वानी स्थित साइबर सेल पर संपर्क साधा तथा मामले की जानकारी दें कार्रवाई करने की गुहार लगाई। स्थानीय कुंदन सिंह, गजेन्द्र नेगी, राजेन्द्र सिंह आदि ने साइबर ठगो से बचने का आह्वान किया है। कहा की अलग-अलग ढंग से साइबर लोगों को लूटने की प्रयास कर रहे हैं जिससे बचने की जरूरत है।