◾ विद्यालय परिसर में किक्रेट खेलने से मना करने पर उपजा विवाद
◾प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर सौंप उठाई कार्रवाई की मांग
बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर ताड़ीखेत गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। प्रधानाचार्य ने चौकी पुलिस खैरना को तहरीर सौंप मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। प्रधानाचार्य ने हमला करने वाले युवक से भविष्य में भी खुद को असुरक्षित बताया है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताडी़खेत के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र ने चौकी पुलिस खैरना को तहरीर सौंप बताया है कि बीते सोमवार को विद्यालय परिसर में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। जो विद्यालय में आए दिन तोड़फोड़ करते हैं कोयले से विद्यालय की दीवारों में अपशब्द लिखा जाता है वही आए दिन शौचालय के ताले भी तोड़ दिए जाते हैं। समझाने पर क्रिकेट खेल रहे युवकों में से एक कृष्ण चंद्र आग बबूला हो उठा। भद्दी भद्दी गालियां देने के साथ ही विद्यालय परिसर को अपना बता हंगामा काटने लगा। काफी समझाने पर भी वह नहीं माना। एकाएक वह डंडे से हमलावर हो गया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी देने लगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि एकाएक हमला होने से उन्हें काफी गंभीर चोट पहुंची है जिसका उपचार उन्होंने सीएचसी गरमपानी पहुंचकर कराया है। प्रधानाचार्य ने चौकी पुलिस से मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।