= खाई में गिरे युवको की बचाई जिंदगी
= हाईवे पर सुयालबाडी़ के समीप हुआ हादसा
= सीएचसी सुयालबाडी़ में किया गया घायलो का उपचार
(((कुबेर जीना/अंकित सुयाल/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी़ के समीप बाइक सवार दो युवक खाई में जा गिरे। स्थानीय युवाओं ने रेस्क्यू अभियान चला बामुश्किल युवको को खाई से निकाल हाईवे तक पहुंचाया। सीएचसी सुयालबाडी़ में दोनो घायलो का उपचार किया गया। हाईवे के बदहाल होने से दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बड़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने हाईवे को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
रविवार को बागेश्वर निवासी संजय सिंह तथा गौरव सिंह बाईक यूके02 – 9464 से बागेश्वर से हल्द्वानी को रवाना हुए। देर शाम दोनो अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी़ के समीप पहुंचे ही थे की बदहाल हाईवे पर गड्डे से बचने के प्रयास में बाईक असन्तुलित होकर खाई की ओर पलटती चली गई। बाईक के साथ ही दोनो युवक भी खाई की ओर जा गिरे। युवको के खाई में गिरने से हडकंप मच गया। सूचना सुयालबाडी़ बाजार पहुंची। स्थानीय अंकित सुयाल, नाजिम, सूरज वर्मा, देवेन्द्र, बॉबी आदि युवको ने घटनास्थल पर पहुंच रेस्कयू अभियान शुरु किया। गहरी खाई होने से रेस्क्यू में दिक्कतें आई। रस्सी की मदद से दोनो युवको को बामुश्किल खाई से निकाल हाईवे तक लाया गया। निजी वाहन से दोनो को सीएचसी सुयालबाडी़ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। क्षेत्रवासियों ने हाईवे की बदहाली पर नाराजगी जताई है। कहा की हादसो का ग्राफ बड़ता ही जा रहा है। जल्द हाईवे की हावत में सुधार नही किया गया तो कभी भी बडा़ हादसा सामने आ सकता है।