= घटना से गांव में मचा हड़कंप
= क्यों उठाया आत्मघाती कदम नहीं हुआ खुलासा
= खुशी व शिप्रा के संगम तट पर की गई अंत्येष्टि
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती डोबा गांव निवासी खैरना युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। आत्मघाती कदम उठाए जाने के स्पष्ट कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। देर शाम खैरना में कोसी व शिप्रा के संगम पर मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई
डोबा निवासी मोहन सिंह (38 वर्ष) ने गुरुवार देर शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। हालत लगातार बिगड़ती चली गई। शुक्रवार सुबह परिजन उसे उपचार के लिए बीडी पांडे जिला अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। शव का पंचनामा भर पीएम के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया। चर्चा है कि मोहन पहले भी आत्मघाती कदम उठा चुका था लेकिन पूर्व में उसे किसी तरह बचा लिया गया था। पर इस बार उसे बचाया नहीं जा सका। मोहन ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। वह अपने पीछे पत्नी समेत दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है। शुक्रवार शाम खैरना स्थित कोसी व शिप्रा नदी के संगम तट पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।