= चौकी पुलिस, टैक्सी यूनियन व स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
= चिकित्सकों ने किया उपचार हालत गंभीर
= स्वजनों को भेजी गई सूचना
(((कुबेर जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))
खैरना चौराहे के समीप स्थित धनियाकोट पुल से युवक असंतुलित होकर शिप्रा नदी की ओर जा गिरा। युवक के गिरने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चौकी पुलिस खैरना तथा स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मंगलवार को बेतालघाट ब्लॉक के हरौली गांव निवासी हेमंत बिष्ट खरीदारी करने खैरना बाजार पहुंचा। वापसी में वह धनियाकोट पुल के समीप बनी रेलिंग पर बैठकर गांव जाने के लिए टैक्सी वाहन का इंतजार कर रहा था कि तभी एकाएक असंतुलित होकर लगभग तीस मीटर नीचे शिप्रा नदी की ओर जा गिरा। युवक के गिरते ही हड़कंप मच गया। चौकी पुलिस खैरना को सूचना दी गई। चौकी से प्रयाग जोशी व राजेंद्र सती मौके पर पहुंचे तथा टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप गौडी के निजी वाहन से घायल को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल के स्वजनों को सूचना भेज दी है।