🔳 साथी के डूबने से दोस्तों में मच गया हड़कंप
🔳 दोस्त को बचाने को दूसरे युवक ने लगाई नदी में छलांग
🔳 कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल नदी से निकाला बाहर
🔳 उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल, चिकित्सकों ने बचा ली जान
🔳 हाईवे पर स्थित रामगाढ़ क्षेत्र की घटना
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में गहराई वाले स्थान में नहाने उतरे युवक का पैर फिसलने से वह डूबने लगा। चीख-पुकार सुन साथी युवक ने बामुश्किल उसे बाहर खिंच लिया। निजी वाहन के मदद से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। समय रहते उपचार मिलने से युवक की जिंदगी बच गई और बड़ा हादसा टल गया।
शुक्रवार को पनचक्की, हल्द्वानी निवासी साहिल अपने साथियों के साथ पहाड़ की सैर को रवाना हुआ। सभी दोस्तों ने हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में पहुंचकर नहाने का प्लान बनाया। सभी लोग हाईवे से करीब दो सौ मीटर ऊपर की ओर रामगाढ़ बरसाती नाले में नहाने उतर गए। इसी बीच साहिल नहाते समय पैर फिसलने से गहराई वाले स्थान में पहुंचकर डूबने लगा। युवक के डूबने से हड़कंप मच गया। सभी युवक सख्ते में आ गए। साहिल को डूबता देख उसके दोस्त आशिष ने उसे बचाने को गहराई वाले क्षेत्र में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद वह साहिल को पानी से बाहर निकाल लाया। सभी साथी उसे लेकर हाईवे तक पहुंचे। बगैर समय गवांए उसे निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। हरकत में आए चिकित्सकों ने भी तत्काल उसे प्राथमिक उपचार उपलब्ध करा उसकी जान बचाई। साहिल के खतरे से बाहर आने के बाद सभी साथियों ने राहत की सांस ली। बाद में सभी हल्द्वानी की ओर रवाना हो गए। स्थानीय लोगों ने गहराई वाले स्थानों पर आवाजाही सख्ती से प्रतिबंधित करने की मांग दोहराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *