= सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर
= कान में लगी गंभीर चोट
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
निर्माणाधीन सड़क में चलते वाहन से श्रमिक गिरकर घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार उपचार हुआ। चिकित्सकों के अनुसार श्रमिक के कान में गहरी चोट पहुंची है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
फिरोजपुर, बरेली निवासी राजू राजपूत पिछले दो माह से निर्माणाधीन लोहाली धारी रूपसिंह धूरा मोटर मार्ग पर श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा है। मंगलवार को वाहन से निर्माण सामग्री उतारने के बाद वह वापस आ रहा था कि तभी वह एकाएक चलते वाहन से गिर गया। श्रमिक के वाहन से गिरते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे दूसरे वाहन से सीएचसी गरमपानी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार श्रमिक के कान में गंभीर चोट पहुंची है। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।