= एसडीएम के आदेश के बावजूद नहीं हुआ मोटर मार्ग पर पानी का छिड़काव
= तहसीलदार बेतालघाट ने मौके पर पहुंच बमुश्किल ग्रामीणों को कराया शांत
= ग्रामीणों ने दी चेतावनी लापरवाही पर अनिश्चितकालीन के लिए ठप की जाऐगी आवाजाही
(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))
एसडीएम के आदेश के बावजूद शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर पानी का छिड़काव ना किया जाने से बढेरी क्षेत्र के बाशिंदों का पारा चढ़ गया। करीब चार घंटे मोटर मार्ग पर बैठ आवाजाही ठप कर दी। तहसीलदार बेतालघाट के मौके पर पहुंचने के बाद बमुश्किल ग्रामीण शांत हुए। दो टूक चेतावनी दी कि यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो अनिश्चितकाल के लिए आवाजाही ठप कर दी जाएगी।
बेतालघाट ब्लाक के बढेरी क्षेत्र के ग्रामीणों का पारा एक बार फिर चढ़ गया। बीते सोमवार को मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप करने के बाद एसडीएम राहुल शाह के आश्वासन के बावजूद मोटर मार्ग पर पानी का छिड़काव ना किए जाने से नाराज महिलाओं ने गुरुवार सुबह सात बजे घर का कामकाज छोड़ बीच रोड पर बैठ नारेबाजी कर रोष जताया। कहा कि भारी-भरकम वाहनों के दौड़ने से मोटर मार्ग से उड़ रही धूल से जनजीवन प्रभावित होता जा रहा है। खेतों की फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। आवाजाही बाधित होने पर कई वाहन दोनों और फंस गए। सूचना पर नायब तहसीलदार बेतालघाट नंदन सिंह नेगी राजस्व उपनिरीक्षकों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बमुश्किल ग्रामीणो को शांत कराया। आश्वासन दिया कि जल्द ही छिड़काव किया जाएगा तब जाकर महिलाओं ने जाम खोला। टूक चेतावनी दी कि यदि यही हालात रहे तो अनिश्चितकाल के लिए आवाजाही ठप की जाएगी। इस दौरान दुर्गा देवी, रेखा देवी, विमला देवी, विनीता जंतवाल, ज्योति जंतवाल, भगत सिंह, दीवान सिंह, बचे सिंह, जीवन सिंह, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।