◾ केंद्रीय मंत्री ने किया रानीखेत पुल का निरीक्षण
◾ अधिकारियों से फिड बैक ले दिए विभिन्न दिशानिर्देश
◾दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार है सेतू
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खैरना के समीप कोसी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बनी महत्वपूर्ण पुल का निरीक्षण किया। एनएच के अधिकारियों से फीडबैक ले विभिन्न दिशा निर्देश दिए। दस मार्च को सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लोकार्पण किए जाने को कहा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।
गुरुवार को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कोसी नदी पर दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी सत्तर मीटर स्पान लंबाई की पुल का निरीक्षण किया। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे से फिड बैक ले विभिन्न दिशा निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर दस मार्च तक लोकार्पण करने को कहा। केंद्रीय मंत्री ने कहा की पुल पर यातायात शुरू होने के बाद लोगों को लाभ मिलेगा। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग बैठक की। कार्यकर्ताओं ने सिंचाई योजनाओं को दुरुस्त करवाए जाने की मांग उठाई। कहा की बेतालघाट ब्लाक सूखे की मार झेल रहा है। किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने का मुद्दा भी उठाया। केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान बेतालघाट मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे, गरमपानी अध्यक्ष सोबन सिंह, रामगढ़ अध्यक्ष अंकित पांडे, कुंदन चिलवाल, बालम मेहरा, प्रताप बोहरा, चंपा जलाल,हीरा सिंह बिष्ट, चंपा आर्या, रितु तिवारी, अनिता बोरा, रईस अहमद, राजेंद्र सिंह जैडा़, लाभांशु सिंह आदि मौजूद रहे।