◾केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री करेंगे लोकार्पण
◾ अधिकारियों ने पूरी की तैयारी
◾ दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है सेतू
◾ब्रितानी दौर के सेतू में संचालित होगी पर्यटन गतिविधियों
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट खैरना के समीप कोसी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बने महत्वपूर्ण सेतू का शुक्रवार यानी दस मार्च को लोकार्पण करेंगे। एनएच के अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है। नवनिर्मित सेतू के लोकार्पण के बाद अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर बने पुल से लोग लाभान्वित होंगे।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना के समीप कोसी नदी पर दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी सत्तर मीटर स्पान लंबाई की पुल के लोकार्पण का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो जाएगा। केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट नवनिर्मित पुल का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद लोकार्पण करेंगे। एनएच के अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम की सफलता को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है। केंद्रीय मंत्री कोसी व शिप्रा नदी में बनी मझेडा़ – ब्यासी तथा बारगल कफूल्टा पंपिंग पेयजल योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। पंपिंग पेयजल योजनाओं के शुरु होने से बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में पानी का सूखा खत्म हो जाएगा। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार पुल का लोकार्पण होने के बाद तराई से पहाड़ व पहाड़ से तराई आवाजाही करने वाले लोग लाभान्वित होंगे।
ब्रितानी दौर के सेतू में संचालित होगी पर्यटन गतिविधियों
कोसी नदी पर ब्रितानी दौर का बना सेतु पर्यटन का केंद्र बनेगा। अब तक ब्रितानी दौर के से दूर से ही वाहनों की आवाजाही होती थी। उड़द की दाल व चुने के गारे से तैयार ब्रितानी दौर के सेतु की बुनियाद आज भी अखम है। वर्ष 1857 में बने सेतु के विकल्प के तौर पर कोसी नदी पर नया सेतू तैयार किया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ब्रितानी दौर में तैयार सेतू पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने को पर्यटन विभाग की मदद ली जाएगी।