= आवाजाही में हो रही परेशानी
= दुर्घटना का भी बना है खतरा
(((पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
बारिश अब आफत खड़ी करने लगी है। गांवों को जाने वाले संपर्क मार्ग ध्वस्त होने लगे है। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से ज्याडी़ गांव को जाने वाला रास्ता बारिश से ध्वस्त हो गया जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
ज्याडी़ गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गया है। जिससे गांव के लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश से मार्ग में खतरा बढ़ गया है इसी संपर्क मार्ग से लोग अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचते हैं साथ ही किसान भी अपनी उपज को इसी मार्ग से राजमार्ग तक पहुंचाते हैं पर रास्ते के ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अन्य मार्ग भी नहीं है जिससे लोग उसको विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकें। गांव के लोग दिक्कत के साथ आवाजाही को मजबूर हैं। बुजुर्गो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने पैदल रास्ते को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।