= विभागीय उपेक्षा पर चढ़ने लगा है पारा
= पुतला किया आग के हवाले नारेबाजी कर निकाला गुबार
= व्यवस्था में सुधार न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बूंदबूंद पानी को तरस रहे गांव के लोगो का सब्र अब जवाब देने लगा है। लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुनवाई न होने पर आखिरकार काशीपोखर गांव के वासिंदे सड़क पर उतर आए। नारेबाजी कर रोष जताया। बाद में संबधित विभाग का पुतला आग के हवाले किया गया।
रामगढ़ ब्लॉक के काशीपोखर गांव के ग्रामीणों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। गांव में हुई बैठक में जल संस्थान की कार्यशैली पर रोष जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि लगातार पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है बकायदा कई लिखित पत्र भी संबंधित विभाग को भेजे जा चुके हैं मौखिक भी कई बार निवेदन किया जा चुका है पर संबंधित विभाग लगातार गांव की उपेक्षा पर आमादा है। सर्वसम्मति से तय हुआ कि अब जल संस्थान के खिलाफ तहसील को कोश्या कुटोली में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर संबंधित विभाग की कार्यशैली पर रोष भी जताया। बाद में संबंधित विभाग का पुतला आग के हवाले किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान सरस्वती देवी, हरीश कुमार, ललित प्रसाद, गोविंद लाल, गिरीश चंद्र, हीराराम, जगदीश कुमार, हरीश लाल, शंभूलाल, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।