◾मनरेगा योजना में निर्माण सामग्री का भुगतान न होने पर जताई गई नाराजगी
◾ सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मल्ली पाली गांव में लगी चौपाल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली गांव में लगी चौपाल में ग्रामीणों ने तमाम समस्याएं उठाई। खाता खतौनी में गलत नाम दर्ज किए जाने पर आपत्ति जताई। मनरेगा में निर्माण सामग्री व जावा में ग्रामीण रास्ते तथा लघु सिंचाई योजना दुरुस्त ना होने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने सवाल उठाए।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली गांव में चौपाल लगाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी गौरव पंत ने की। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याएं उठाई। मनरेगा कार्यों में निर्माण सामग्री का भुगतान ना होने तथा खाता खतौनी में गलत नाम दर्ज होने पर आपत्ति जताई।ग्राम प्रधान शेखर दानी ने जावा गांव में ग्रामीण रास्तों के बदहाल होने तथा लघु सिंचाई योजना के क्षतिग्रस्त होने पर गहरी नाराजगी जताई साथ ही मनरेगा योजना में बीस कार्यों की शर्त पर रोष जताया। जिला कार्यक्रम अधिकारी गौरव पंत ने प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान सीडीपीओ बीना रावत, गोपाल दत्त, ख्याली दत्त, पूरन चंद्र, कविता दानी, केदार दत्त, नवीन चंद्र, माधवी देवी, कुंती देवी, शेखर चंद्र आदि मौजूद रहे।