◾सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बारगल गांव में हुई बैठक
◾पेयजल संकट का मुद्दा जोरशोर से उठा
◾ नोडल अधिकारी ने दिए प्राथमिकता से समस्याओं के निर्देश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बारगल गांव में हुई बैठक में तमाम समस्याएं जोरशोर से उठी। पेयजल संकट का मुद्दा छाया रहा। जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों के न पहुंचने पर नाराजगी जताई गई। ग्राम प्रधान ने चेतावनी दी की महत्वपूर्ण बैठकों में अनुपस्थित बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शुक्रवार को बेतालघाट ब्लॉक के बारगल गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत हुई बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने की। नोडल अधिकारी जीडी सिंह ने समस्याओं के प्राथमिकता से समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने पेयजल संकट का मुद्दा जोरशोर से उठाया। विभागीय अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। बैठक में जल संस्थान तथा जल निगम के अधिकारियों के न पहुंचने पर रोष जताया गया। ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने कहा की महत्वपूर्ण बैठकों में अनुपस्थित रहना अधिकारियों के गैरजिम्मेदार रवयै को दर्शाता है। एक ओर समस्याओं के समाधान के दावे किए जाते हैं दूसरी ओर अधिकारी गांवों की उपेक्षा पर आमादा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक जया बिष्ट, डा. योगेश कुमार, रविनंदन आर्या, प्रतिभा ग्वाल, राकेश कुमार, पुष्पा देवी, धीरेंद्र रावत, उमेश बर्गली, गोधन सिंह, मनोहर सिंह, चंदन सिंह, मनोज, दीपा बर्गली, कमला देवी, मीना आदि मौजूद रहे।