◾ छोटे-छोटे नौनिहाल भी फंस रहे नशे के चंगुल में
◾ रानीखेत खैरना मोटर मार्ग तथा भुजान – रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर धड़ल्ले से हो रही शराब की बिक्री
◾ पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग की अनदेखी का खूब फायदा उठा रहे शराब तस्कर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पर्वतीय क्षेत्रों के गांवों में अवैध शराब की बिक्री जोर पकड़ गई है। गांव-गांव शराब की धमक बढ़ने से लोगों में गहरी नाराजगी है बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। शराब की तस्करी बढ़ने से छोटे-छोटे नौनिहालों की भी जद में आने की आशंका है।
रानीखेत खैरना मोटर मार्ग पर पातली, बजोल, बमस्यू, उपराडी, जनौली, पिलखोली तथा भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर मंडलकोट, टूनाकोट, बगवान, लछिना, मनारी, जालीखान आदि तमाम क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग की अनदेखी का शराब माफिया खूब फायदा उठा रहे हैं। आलम यह है कि दिन ढलते ही गांवों में शराबियों का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है जिससे गांवो का माहौल खराब होने की भी आशंका बढ़ती जा रही है। वहीं नौनिहालों भी नशे के चंगुल में फंस रहे हैं। गांव में बढ़ती शराब की तस्करी से लोगों में गहरी नाराजगी भी है। लोग कई बार शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग उठा चुके हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। शराब बिक्री की तस्करी लगातार बढ़ती ही जा रही है। क्षेत्रवासियों ने जल्द शराब तस्करी पर अंकुश न लगाय जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।