= बगैर मरम्मत डामरीकरण पर विभागीय कार्यशैली पर सवाल
= ग्रामीणों ने मार्ग के मरम्मत की उठाई मार्ग
= लोहाली चमडिया मोटर मार्ग का मामला

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त ना कर डामरीकरण किए जाने पर तमाम सवाल खड़े हो रहे। ग्रामीणों ने विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। रोड की मरम्मत के बगैर ही मोटर मार्ग पर डामरीकरण किया जाना समझ से परे है। क्षेत्रवासियों ने जगह जगह भूधंसाव की जद में आ रहे मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवो जोड़ने वाले लंबे समय से बदहाल लोहाली चमडिया मोटर मार्ग पर करीब 60 लाख रुपये की भारी-भरकम लागत से डामरीकरण किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जगह-जगह मोटर मार्ग दरक रहा है। कई स्थानों पर भूधंसाव के चलते खतरा बना हुआ है। कई जगह मोटर मार्ग का आधे से ज्यादा हिस्सा क्षतिग्रस्त है बावजूद डामरीकरण पर जोर दिया जा रहा है। मोटर मार्ग दुरुस्त किए बगैर ही मोटर मार्ग पर डामरीकरण किया जाना तमाय सवाल खडे कर रहा है। दुर्घटना की आशंका बनी हुई है पर संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठा है। मोटर मार्ग को बगैर दुरुस्त किए डामरीकरण किए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय पंकज भट्ट, हरीश कुमार, सुंदर सिंह, पंकज सिंह, राम सिंह, मनोहर सिंह, प्रकाश चंद्र आदि लोगों ने धंस रहे मोटर मार्ग को भी दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।