= हाईवे के ठीक ऊपर निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर सफाई के दौरान गिरे पत्थर
= सुरक्षा के मद्देनजर रोका गया यातायात
(((तीखी नजर संवाददाता की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के ठीक ऊपर मोटर मार्ग पर सफाई किए जाने से पत्थर हाईवे तक आ गिरे। करीब घंटे भर आवाजाही ठप रही। बाद में यातायात सुचारु हुआ।
दरअसल अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे जौरासी गौणा गांव को मोटर मार्ग का कार्य निर्माणाधीन है। बीते दिनों हुई बरसात से मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया। बुधवार को मोटर मार्ग पर सफाई का कार्य किया गया तो हाईवे तक पत्थर गिरे मौजूद हाईवे पर मौजूद लोगों ने यातायात रुकवा दिया देखते ही देखते दोनों और वाहनों की कतार लग गई करीब घंटे भर बाद फिर यातायात सुचारू हुआ। यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन में कई बार यातायात रोक कर निर्माणाधीन मोटर मार्ग की सफाई की गई। आवाजाही कर रहे वाहन चालकों तथा यात्रियों ने निर्माणाधीन मोटर मार्ग से हाईवे की सुरक्षा को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।