◾ कनवाडी़ की पहाड़ी के ठीक नीचे पलटा वाहन
◾ वाहन के अंदर फंसे चालक को बामुश्किल निकाला जा सका बाहर
◾जाम खुलने के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कनवाड़ी की पहाड़ी के ठिक नीचे कैंटर पलटने से तकरीबन तीन घंटे यातायात ठप हो गया। पहाड़ से तराई तथा तराई से पहाड़ जा रहे वाहन जहां तहां फंस गए। जेसीबी मशीन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाए जाने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ। दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालक भी चोटील हुआ। जाम खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
खैरना निवासी नीरज आर्या वाहन यूके 06 सीबी 1712 में दुकानों की सामाग्री लेकर रानीखेत को रवाना हुआ। चालक रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप कनवाडी़ की पहाड़ी के ठिक नीचे पहुंचा ही था की स्टेट हाईवे किनारे मलबे के ढेर में वाहन चढ़ गया। मलबे के ढेर में वाहन चढ़ने से वाहन चालक संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर स्टेट हाईवे पर ही पलट गया। वाहन के पलटने से हड़कंप मच गया। स्टेट हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। सूचना पर पहुंचे भुजान के व्यापारी अनुराग बिष्ट व रजत जोशी ने ने वाहन के अंदर फंसे चालक नीरज को बामुश्किल बाहर निकाला। निजी वाहन से घायल वाहन चालक को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी भेजा गया। मौके पर जेसीबी मशीन मंगाई गई। बामुश्किल दुर्घटनाग्रस्त वाहन को स्टेट हाइवे से हटाया जा सका तब जाकर बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ। जाम खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।