= गलत ढंग से वाहनों के पार्क होने से खडी़ हुई समस्या
= हाईवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों की हुई फजीहत
= क्षेत्रवासियों ने उठाई समस्या के समाधान की मांग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची धाम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। आए दिन जाम लगने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी भी परेशान है। घंटे भर जाम लगने से यात्री परेशान रहे। पुलिस टीम ने बामुश्किल आवाजाही सुचारु करवाई।
हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र जाम का गढ़ बन चुका है। मंगलवार को भी दिनभर जाम लगता रहा। दोपहर में करीब घंटे भर आवाजाही ठप हो गई। कुछ वाहन चालक वाहनों को गलत दिशा में पार्क कर इधर-उधर हो गए जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। देखते ही देखते हाईवे पर दोनों और वाहनों की कतार लग गई। तराई से पहाड़ तथा पहाड़ से तराई आवाजाही कर रहे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। मुख्य बाजार में वाहनों की कतार लगने से व्यवसाई भी परेशान रहे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गलत दिशा में खड़े वाहनों के चालकों को कड़ी फटकार लगाई तथा वाहनों को हटाया तब जाकर बामुश्किल आवाजाही सुचारू हुई। स्थानीय लोगों ने आए दिन लग रहे जाम से नाराजगी जताई है। जल्द ही जाम से निजात दिलाए जाने को ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।