= उत्पीड़न व चालान से परेशान ट्रक स्वामियों ने जताया विरोध
= नारेबाजी कर जताया विरोध
(((दलिप सिंह नेगी/फिरोज अहमद/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
लगातार चालन व उत्पीड़न से परेशान ट्रक चालकों की हड़ताल का असर कोसी घाटी क्षेत्र में भी दिखा। बेतालघाट में बेतालेश्वर डंपर यूनियन ने नारेबाजी कर विरोध जताया। दो टूक चेतावनी दी कि उत्पीड़न किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
बेतालेश्वर डंपर यूनियन के अध्यक्ष मनोज जोशी की अध्यक्षता में वाहन स्वामियों व चालकों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा कि सरकार लगातार उत्पीड़न पर आमादा है। अनावश्यक चालान कर वाहन स्वामियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहले ही कोरोनाकाल में वाहन स्वामियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। और अब अनावश्यक चालान कर परेशान किया जा रहा है। तो टूट चेतावनी दी कि यदि जल्द उत्पीड़न बंद न किया गया तो आंदोलन और तेज करेंगे। इस दौरान प्रमोद जोशी, प्रकाश पडियार, गुड्डू वर्मा, अतुल भंडारी, दीपक जलाल, राकेश दरमवाल, कृपाल बिष्ट, यशपाल रावत, पूरन बोहरा, कपिल बोहरा, पंकज भंडारी आदि मौजूद रहे। इधर वाहन स्वामी अनुराग बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों वाहन स्वामियों ने भुजान चौराहे पर नारेबाजी कर विरोध जताया। इस दौरान गणेश बिष्ट, कमल नेगी, सागर मेहरा, राहुल, चंदन देव, नीरज बिष्ट, कुंदन बिष्ट, विपिन कडाकोटी, नारायण बिष्ट, महिपाल बिष्ट आदि रहे।