खदान से हालात इतने बिगड़े कि शव को भी दूसरे गांव के रास्ते पहुंचाया जा रहा है श्मशान घाट
पेयजल लाइनें वह पैदल रास्ते ध्वस्त
मानव जनित आपदा की तैयारी
कुबेर सिंह जीना, सुयालबाडी़ : अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग से सिरसा गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की हालत बेहद खस्ता हो गई है। जगह जगह पत्थर निकाले जाने से खतरा बढ़ गया है। हालात ऐसे हैं कि गांवों को सामान ले जाने में भी दिक्कतें हो रही हैं वही बीते दिनों गांव में हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके शव को दूसरे गांव के रास्ते श्मशान घाट ले जाना पड़ा।
गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है। पर गांव की सड़के बजट को ठिकाने लगाने का जरिया बन चुकी है। सड़क निर्माण की आड़ में पत्थरों का खदान भी जोरों पर है। इसी का जीता जागता उदाहरण बन चुका है सिरसा मोटर मार्ग। करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे मोटर मार्ग पर अवैध खदान से मुश्किलें बढ़ गई है। ग्रामीण दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं। आलम यह है कि बीते दिनों गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके शव को दूसरे गांव के रास्ते श्मशान घाट पहुंचाना पड़ा तब जाकर मृतक की अंत्येष्टि हो सकी। सड़क की हालत इतनी खस्ता हो चली है कि बमुश्किल गांव तक पहुंचा जा रहा है। वही गांव की पेयजल लाइनें, पैदल मार्ग भी भी ध्वस्त हो चुके हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व प्रशासनिक अमले ने भी सड़क का निरीक्षण किया पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जल्द मामले में कार्यवाही ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।