= ग्रामीण के घर में सांप घुसने के बाद मचा हड़कंप
= रानीबाग से भी पहुंची रेस्क्यू टीम
= रेस्क्यू टीम की आंखों में धूल झोंक गायब हो गया सांप
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी क्षेत्र में ग्रामीण के मकान में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेस्क्यू सेंटर रानीबाग से भी टीम बुला ली गई पर सांप गायब हो गया। विभागीय अधिकारियों से अनुसार मकान के पीछे जंगल होने के चलते सांप पहले ही कहीं निकल गया है।
हाईवे पर सुयालबाडी़ क्षेत्र में हंसा दत्त उप्रेती के घर में बीते तीन दिनो से सांप के होने से परिवार परेशान हो गया। वन विभाग के साथ ही रानीबाग (हल्द्वानी) स्थित रेस्क्यू टीम को भी सूचना दी गई। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल भी मौके पर पहुंची। रानीबाग से भी टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया घर का कोना-कोना छान मारा पर सांप का कहीं पता ना लग सका। आखिरकार शुक्रवार देर रात 11 बजे रेस्क्यू रोक दिया गया। काफी खोजबीन के बाद भी सांप नही मिला। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मकान के पीछे जंगल व खेत है। समय रहते सांप पहले ही निकल गया। विभागीय अधिकारियों ने सांप के इंडियन रेड स्नेक प्रजाति के होने की पुष्टि की। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्या, ललित मोहन सिंह त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे।