◾ सुबह से शाम तक रेंगते रहे वाहनों के चक्के
◾ तराई से पहाड़ व पहाड़ से तराई जा रहे लोगों को हुई परेशानी
◾जाम से निपटने को ठोस उपाय किए जाने की उठी मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैची क्षेत्र में जाम बड़ी समस्या बन चुका है। शनिवार व रविवार को सुबह से शाम तक कई बार जाम लगने से वाहनों के चक्के थम रहे हैं। आवाजाही कर रहे लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने महत्वपूर्ण हाईवे पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।
शनिवार व रविवार को कैची धाम क्षेत्र में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। दूर-दराज से श्रद्धालु बाबा नीम करोली मंदिर पहुंच रहे हैं। वाहनों को हाईवे पर पार्क किए जाने से यातायात व्यवस्था चरमरा जा रही है। शनिवार को भी हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वाहनों को हाईवे पर बेतरतीब ढंग से पार्क किए जाने तथा कुछ वाहन चालकों के जल्दी निकलने के फेर में वाहन ने आड़े तिरछे वाहन फंसा दिए जिससे हालात और बिगड़ते चले गए हालांकि थाना पुलिस भवाली तथा चौकी पुलिस खैरना के जवान दिनभर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहे बावजूद कई बार जाम लगता रहा। ग्राम पंचायत संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, कुबेर सिंह जीना, मनोज नैनवाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र,फिरोज अहमद, दलीप सिंह नेगी आदि लोगों ने कैंची क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है ताकि आवाजाही कर रहे यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।