= छुट्टी के बाद खतरे से अनजान नौनिहालों के मुंह से उतरा मास्क
= नहीं कर रहे नियमों का पालन
= बाजार में उतरते ही मास्क गायब
(((शेखर दानी /हरीश चंद्र/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
लंबे समय के बाद विद्यालय खोल दिए गए है। नौनिहाल विद्यालय भी पहुंच रहे हैं पर छुट्टी के बाद नौनिहाल मास्क नहीं लगा रहे जिससे नौनिहालों पर खतरा बढ़ रहा है। बाजार क्षेत्र में नौनिहाल बिना मास्क के ही टहल रहे हैं।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जीआइसी भुजान भी सरकार के नियमों की गाइडलाइन के अनुसार खुल चुका है आसपास के गांवों के नौनिहाल विद्यालय पहुंच रहे हैं पर छुट्टी के बाद नौनिहाल नियम भूल जा रहे हैं। ऐसे में खतरा दो गुना बढ़ रहा है। छुट्टी के बाद नौनिहाल बिना मास्क के ही स्टेट हाईवे पर आवाजाही करते दिख रहे हैं हालांकि बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को देख नौनिहाल मास्क लगा रहे हैं पर बॉर्डर पर बैरियर पार करने के बाद एक बार फिर मुंह से मास्क उतर जा रहा है। गांवो से विद्यालय पहुंचने वाले नौनिहाल वर्तमान तक किसी कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं है पर नियमों की अनदेखी से संक्रमित होने का खतरा बढ़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने विद्यालय प्रबंधन से नौनिहालों से नियमों का पालन करवाए जाने की मांग की है। ताकि नौनिहालों को खतरे की जद में आने से बचाया जा सके।