🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज भुजान में हुई एक दिवसीय कार्यशाला
🔳 कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से हुई चर्चा
🔳 शिक्षा को तकनीकी व कौशलपरख बनाने पर दिया गया जोर
🔳 नई शिक्षा नीति के मापदंडों पर विस्तार से दी गई जानकारी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में पीएम श्री कार्यक्रम के तहत हुई कार्यशाला में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को नई शिक्षा निति के तहत शिक्षा को तकनीकी व कौशलपरख बनाने पर जोर दिया। विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत किया।
शुक्रवार को विद्यालय परिसर में हुई कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत व आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने संयुक्त रुप मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने नई शिक्षा नीति के मापदंडों पर विस्तार से जानकारी साझा की। कहा की नई शिक्षा निति को लागू करने में शिक्षकों की भूमिका अहम है। शिक्षकों के साथ ही विद्यार्थी प्रमुख स्तंभ है। आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के प्रधानाचार्य ने कई अहम जानकारियां साझा की। उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा को तकनीक से लैस करने के साथ ही कौशलपरख बनाने पर जोर दिया। विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए रोजगार परख शिक्षा उपलब्ध कराने को भी आवश्यक बताया। नई शिक्षा निति में शिक्षकों व विद्यार्थियों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। सहायक वक्ता हेम पंत व दीपक सिंह ने भी कई पहलुओं पर विचार साझा किए। संचालन दीपक सिंह मेहरा ने किया। इस दौरान भूपेंद्र कुमार, रेनू उपाध्याय, दीपा बुधोडी, रत्नाकर शुक्ल, पूरन सिंह रावत, रमेश पांडे, पूरन जोशी आदि मौजूद रहे।