= शवदाह को पहुंचने वाले लोगों को उठानी पड़ती है दिक्कत
= जंगली जानवरों का भी बना है खतरा
(((राजू लटवाल/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर बना श्मशान घाट बदहाल हालत में पहुंच चुका है। रास्ता भी बदहाल हालत में है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
क्वारब क्षेत्र में स्थित कोसी नदी पर आसपास के गांवों के लोग शवदाह को पहुंचते हैं पर राष्ट्रीय राजमार्ग से श्मशान घाट तक का रास्ता बदहाल हालत में है। बड़ी बड़ी झाड़ियां उगने से मार्ग नजर ही नहीं आता। शवदाह को पहुंचने वाले लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है। क्षेत्रवासी कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। बिगड़ती जा रही व्यवस्था से क्षेत्रवासी परेशान है। लोगों ने श्मशान घाट तक पहुंचने वाले रास्ते की साफ सफाई करने तथा व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।