= जगह-जगह गड्ढे व सुरक्षात्मक कार्य ना होने से दुर्घटना का खतरा
= बदहाली पर आंसू बहा रहा ब्लॉक को जोड़ने वाला सबसे पुराना मोटर मार्ग

(((सुनील मेहरा/फिरोज अहमद/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला सबसे पुराना मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। लंबे समय से मोटर मार्ग पर डामरीकरण ना होने से आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षात्मक कार्य ना होने से दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है।
ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला सबसे पुराना भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जगह-जगह गड्ढे व सुरक्षात्मक कार्य ना होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। दरकती पहाड़ी भी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से डामरीकरण ना होने से सबसे पुराने मोटर मार्ग बदहाल होता जा रहा है पर कोई सुध नहीं ली जा रही। कई बार मोटर तीस किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग की जा चुकी है पर कोई सुनवाई सुनवाई नहीं हो रही। हर बार पेंच वर्क कर बजट ठिकाने लगाया जा रहा है। मोटर मार्ग पर धारी, खैरनी, थापली, हल्सों, कौरड़, चडूयूला, घंघरेठी समेत तमाम गांवों के लोग व विभागीय अधिकारी आवाजाही करते हैं। लगातार खतरा बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।