◼️ जोखिम हुआ दोगुना, कभी भी सामने आ सकता है बडा़ हादसा
◼️ विभाग ने पत्थर रख कर दी इतिश्री
◼️ क्षेत्रवासियों ने उठाई मार्ग दुरुस्त करने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग खतरे की जद में आ गया है। चडूयूला गांव के समीप भूधंसाव होने से मार्ग का एक हिस्सा ध्वस्त हो चुका है। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। लोगों ने मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर धारी, खैरनी, हल्सों, कोरण,चडूयूला, थापली, घंघरेठी समेत तमाम गांवो के लोग आवाजाही करते हैं। तमाम विभागों के अधिकारी भी इसी मोटर मार्ग से ब्लॉक मुख्यालय पहुंचते हैं। चडूयूला के समीप भूधंसाव की जद में आए मोटर मार्ग से खतरा बढ़ गया है। रात के वक्त जोखिम दोगुना हो जा रहा है। मोटर मार्ग के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने वाले विभाग ने भूधंसाव वाले स्थान पर महज पत्थर रख इतिश्री कर डाली है जिससे लोगों में नाराजगी है। व्यापारी नेता शेखर दानी, खुशाल सिंह भंडारी, बिशन जंतवाल, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार आदि के अनुसार यदि समय रहते मोटर मार्ग की सुध नही ली गई तो कभी भी बडा़ हादसा सामने आ सकता है। क्षेत्रवासियों ने मार्ग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है।