= जिम्मेदार कुंभकरणीय की नींद में
= कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
(((भाष्कर आर्या/दलिप सिंह नेगी/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
बजेडी़ से सीम समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग झाड़ियों से पटा पड़ा है। जहां तहां बड़ी बड़ी झाड़ियां दुर्घटना को दावत दे रही है। बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे।
ग्रामीण सड़कों का कोई सुध लेवा नहीं है। जगह-जगह खस्ताहाल मोटर मार्ग दुर्घटना को दावत दे रहे हैं तो वहीं बड़ी बड़ी झाड़ियां खतरे का सबब बनी हुई हैं। बजेड़ी से सीम समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग झाड़ियों से पटा पड़ा है। जिस कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। मोटर मार्ग गली में तब्दील हो चुका है। काफी संकरा हो चुका है जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार मोटर मार्ग की सफाई के जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान किया है।