🔳 पटोडी गांव में हुई बैठक में वन पंचायत समिति का हुआ गठन
🔳 समिति में चार महिलाओं को भी पंचों की कमान
🔳 वनों को आग से बचाने को बनेगी विशेष रणनीति
🔳 नवगठित कार्यकारिणी ने मिलजुल कर कार्य करने का लिया संकल्प
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के पटोडी गांव में हुई बैठक में सर्वसम्मति से भैरव चमकनी को वन पंचायत समिति सरपंच की जिम्मेदारी सौंपी गई। तय हुआ की जंगलों को आग से बचाने को मिलजुल कर कार्य किया जाएगा। धरा को हरा भरा बनाने को विशेष पौधरोपण अभियान चलाने का संकल्प भी लिया गया।
गुरुवार को पटोडी गांव में ग्राम प्रधान कैलाश पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। समस्याओं के समाधान को संघर्ष का ऐलान किया गया। बैठक के दौरान वन पंचायत समिति का गठन कर सर्वसम्मति से भैरव चमकनी को संरपच की कमान सौंपी गई जबकि जानकी देवी, माधवी देवी, खष्टी देवी, गंगा देवी, उर्वा राम, आंनद बल्लभ, केवल चंद्र, सतीश चन्द्र को समिति पंच चुना गया। नवगठित समिति के पदाधिकारियों ने मिलजुल कर समिति की मजबूती के लिए कार्य करने तथा गांव के हित में कार्य करने की बात कहीं। तय हुआ की जंगलों को आग से बचाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जाएगी साथ ही जंगलात क्षेत्र में विशेष पौधरोपण अभियान चलाकर रोपित पौधों की देखभाल व सुरक्षा को गांव के लोगों को जागरुक किया जाएगा।