= मोटर मार्ग की दुर्दशा पर ग्रामीणों में नाराजगी
= संबंधित विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप

(((भीम बिष्ट/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय समेत तमाम गांवो को जोड़ने वाला शहीद के नाम से बना मोटर मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जगह जगह मार्ग के ध्वस्त होने से जोखिम बढ़ गया है।रात के वक्त खतरा दोगुना हो जा रहा है। कई बाईक सवार रपटकर चोटील तक हो चुके है बावजूद कोई सुधलेवा नही है। गांवो के लोगो ने शासन प्रशासन पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है।
कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की बाजी लगा देने वाले शहीद बलवंत सिंह के नाम से बने भुजान वर्धो मोटर मार्ग की कोई सुध लेवा ही नहीं है। बदहाल हो चुके मोटर मार्ग पर कदम कदम पर खतरा मुंह उठाए खड़ा है। बढेरी, रतौडा़, तल्ला व मल्ला वर्धो, नैनीचेक समेत ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट को जोड़ने वाला अहम मोटर मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है। कई बड़े अधिकारी इस मोटर मार्ग से आवाजाही करते हैं पर बदहाल मोटर मार्ग की दुर्दशा किसी को भी दिखाई नहीं दे रही। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल तक हो चुके हैं। गांवों के लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पर कोई मोटर मार्ग की सुध लेने वाला नहीं है। बदहाल मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीणों का पारा भी चढ़ते ही जा रहा है। गांव के लोगों ने शासन प्रशासन पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि रात दिन बदहाल हो चुके मोटर मार्ग पर आवाजाही खतरे से खाली नहीं है। कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है बावजूद अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। दो टूक चेताया है कि यदि समय रहते मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।