◾ पंचायत प्रतिनिधियों ने भी जताई नाराजगी
◾ तहसीलदार के माध्यम से मुख्य प्रबंधक को भेजा ज्ञापन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित बैंक आफ बड़ौदा में तीन माह से शाखा प्रबंधक का पद रिक्त होने से पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी जताई है। तहसीलदार के माध्यम से मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन भेज तैनाती की मांग उठाई है।
गुरुवार को बेतालघाट के विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान तहसील जा धमके। तहसीलदार के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अभियंता को ज्ञापन भेजा गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि ब्लॉक मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पिछले तीन माह से शाखा प्रबंधक का पद रिक्त पड़ा है। जिस कारण तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में आसपास के सैकड़ों लोगों के खाते हैं। दूरदराज से गांवों के लोग महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बैंक पहुंच रहे हैं पर शाखा प्रबंधक के ना होने से तमाम कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मजबूरन गांव के लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है जिसमें पैसे व समय की भी बर्बादी हो रही है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्य प्रबंधक से बेतालघाट स्थित शाखा में तत्काल शाखा प्रबंधक की तैनाती किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि हीलाहवाली हुई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। ज्ञापन में ग्राम प्रधान घिरोली हरीश चंद्र, प्रधान घंघरेठी कुंदन नेगी, प्रधान तिवारीगांव रोहित तिवारी, प्रताप चंद्र, कैलाश पंत, धीरज पंत, दीवान सिंह, आदि के हस्ताक्षर हैं।